AB de Villiers react on Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कमाल की बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है. 14 साल के वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया और विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया. वैभव ने केवल 35 गेंद पर शतक ठोकर हर किसी को चौंका दिया. गेल के बाद वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 14 साल की उम्र में दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर वैभव ने भविष्य के लिए उम्मीद जगा दी है. वैभव को लेकर पूर्व क्रिकेटर रिएक्ट कर बधाई दे रहे हैं. वहीं, मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी डिविलियर्स ने वैभव की बल्लेबाजी को देखकर रिएक्ट किया है. वैभव को लेकर एबी ने माना है कि यह बल्लेबाज विश्व क्रिकेट का भविष्य़ है लेकिन उसे अभी लंबा समय तय करना है.
एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "14 साल की उम्र में ऐसा कमाल, मैं क्या कहूं उसके बारे में ..ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास उसके लिए कोई शब्द नहीं हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में मैंने उसकी बल्लेबाजी देखी, उससे जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह युवा क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा. उसकी बल्लेबाजी दूसरों को प्रेरित करने वाली थी. मेरे बेटा अभी 10 साल का है और मुझे नहीं लगता कि वह 14 साल में इस बड़े लेवल पर खेल पाएगा. यकीनन..Absolut out of this world"
एबी ने आगे कहा, "उसकी बल्लेबाजी काफी आक्रमक है. वह आगे बढ़कर खेलने वाला है. तेज बल्लेबाजी करने वाला है, मैंने ऐसा शतक पहले कभी नहीं देखा था. मेरे लिए सोचने वाली बात ये है कि उसका अंदाज ज्यादा आक्रमक बल्लेबाजी करने का है जो मेरे लिए एक चिंता का विषय है. उसके साथ अनियमितता (inconsistency) हो सकती है. हर मैच में वह रन बना पाएगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी. लेकिन वह अभी 14 साल का है और उसके पास काफी समय है. आप 14 साल के लड़के से और क्या चाह सकते हैं".
राहुल द्रविड़ साथ है तो कोई दिक्कत नहीं आएगी वैभव को
एबी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, "उसके साथ अच्छी बात ये है कि राहुल द्रविड़ हैं. मुझे लगता है कि द्रविड़ ने उन्हें बिना किसी दबाव में खेलने को कहा है. उसके पास कोई दवाब नहीं है. मैंनेजमेंट उससे कहती होगी कि जाए और खुलकर खेलो. मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज को जिम्मेदारी नहीं दी होगी". इसके अलावा एबी ने माना कि वैभव के पास बेहतरीन तकनीक है, बड़े शॉट्स अच्छे से मारने में माहिर हैं. एक निडर बल्लेबाज हैं. गेंद को अच्छे से खेलते हैं और हवाई शॉट उनके मैदान से बाहर जाते हैं. उसे देखकर लगता है कि वह विश्व क्रिकेट का भविष्य है.
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers react on Vaibhav Suryavanshi) ने कहा कि, "विश्व क्रिकेट में मुझे वैसे बल्लेबाज पसंद आते हैं जो परिस्थिति के अनुसार अपनी बल्लेबाजी का गियर बदलते हैं. ये वैभव के लिए देखने वाली बात होगी. वैभव शुरुआती के 6 ओवर में काफी आक्रमक लगे हैं और ये देखना है कि उसके बाद वो किस अंदाज में बैटिंग कर पाते हैं. लेकिन उम्मीद यही है कि वैभव काफी आगे जाएंगे. इस नाम को याद रखें..मुझे लगता है कि वह फ्यूचर के लिए बना है. भविष्य उसका इंतजार कर रहा है. उसके करियर में अभी उताव-चढ़ाव आना बाकी है. वह अभी काफी यंग है. कुछ क्षेत्रों में वह अभी अपरिपक्व है लेकिन उसके पास ऐसे लोग हैं जो उसे बेहतर क्रिकेट बना सकते हैं".