एबी डिविलियर्स इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज

AB de Villiers on World Best Bowler: एबी डिविलियर्स ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए विश्व क्रिकेट के खतरनाक गेंदबाज का नाम बताया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB de Villiers on World Most Dangerous Bowler
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एबी डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बताया है
  • डिविलियर्स ने कहा कि बुमराह के खिलाफ खेलना उनके लिए हमेशा एक चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है
  • जसप्रीत बुमराह अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन और सटीक यॉर्कर के कारण खास माने जाते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AB de Villiers on World Best Bowler: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है. डिविलियर्स का कहना है कि बुमराह विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में से एक हैं और उनके खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल रहा. डिविलियर्स ने शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, ' बुमराह के खिलाफ खेलना बेहद चुनौतीपूर्ण था. डिविलियर्स ने अपने बयान में कहा, “बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ खेलना मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. मैंने अपने करियर में बुमराह को उनके पिक टाइम में सामना किया और उस वक्त वो बेहद ही खतरनाक थे.”

क्यों खास है जसप्रीत बुमराह?

जसप्रीत बुमराह अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन, सटीक यॉर्कर और घातक एक्शन के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि बुमराह को मौजूदा समय का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है.

इससे पहले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीतना सिर्फ एक संयोग था. तेंदुलकर ने कहा कि बुमराह की गेंदबाजी क्षमता अब भी "असाधारण और अविश्वसनीय" है. हाल ही में खत्म हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत ने 2-2 से बराबरी की. बुमराह ने इनमें से तीन मुकाबले खेले और 14 विकेट झटके. वहीं, जिन दो मैचों में भारत जीता, उनमें बुमराह (Sachin Tendulkar on Jasprit Bumrah) को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chip War: दुनिया के हर इंसान की जिंदगी 150 Microchip के इर्द-गिर्द घूम रही | What is Semiconductor
Topics mentioned in this article