एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया के तीन सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

AB de Villiers on best all rounder in World Cricket, एबी डिविलियर्स ने तीन ऐसे खिलाड़ियों को लेकर बात की है जिसे वो दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AB de Villiers react on best all rounder in World Cricket

AB de Villiers picks best all rounder in World Cricket : दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर जाने गए एबी डिविलियर्स ने दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर को लेकर बात की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें वो दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर मानते हैं. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड को लेकर बात करते हुए एबी ने दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर के नाम बताएं हैं. एबी ने खासकर हार्दिक पंड्या पर बात करते हुए अपनी राय दी. 

एबी ने कहा कि, "टीम इंडिया में हार्दिक टीम में अलग किरदार निभाते हैं. वो बिल्कुल उसी तरह टीम में प्रभाव डालते हैं जो जैक कैलिस और न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम अपनी टीम के लिए डाला करते थे". 

एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, भारत की टीम शानदार है. अबतक की बेहतरीन टीम है. टीम में अच्छे स्पिनर्स हैं और तेज गेंदबाज हैं. भारत के पास कुलदीप यादव हैं जो टीम के एक्स फैक्टर हैं. भारत के पास बेहतरीन  तेज गेंदबाजी अटैक है. टीम बिल्कुल मजबूत है और सारे पहलू हैं जो टीम को विजेता बना सकती है. लेकिन टीम में सबसे अहम हार्दिक हैं जो भारतीय टीम को दूसरी टीमों से अलग करते हैं. हमने सालों से जैक कैलिस और जेम्स निशम जैसे ऑलराउंडर हैं को देखें हैं. हार्दिक भी उसी श्रेणी में आते हैं. टीम इंडिया के लिए हार्दिक काफी अहम होने वाले हैं. 

Advertisement

हार्दिक को लेकर एबी ने कहा, "वो अतिरिक्त सीम ओवर डालते हैं जो आपको चाहिए होता है. टीम को बीच के ओवरों में ऐसे गेंदबाज  की जरूरत होती है. हार्दिक बल्ले से भी मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी हैं."

Advertisement

दूसरी ओर एबी ने सिराज के टीम में न चुने जाने पर रिएक्ट किया और कहा, "टीम में काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं. शमी की वापसी हुई है. अभी हाल ही में सिराज ने ऑस्ट्रेलिय़ा में काफी गेंदबाजी की, उनके ऊपर थकान होगा. वो टीम में नहीं चुने गए यह अफसोस की बात है लेकिन मुझे लगता है कि वो आगे वापसी करेंगे. एबी ने माना कि सिराज हाल के समय में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं और उम्मीद है कि आगे टीम में वापसी जरूर करेंगे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence | 'बिना सच जाने लोग मंदिर को लेकर कोर्ट जा रहे': RSS चीफ भागवत के बयान पर बोले Yogi