- एबी डिविलियर्स ने विश्व क्रिकेट के टॉप तीन बल्लेबाजों में जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को चुना है.
- एबी ने सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को टॉप तीन बल्लेबाजों में शामिल नहीं किया है.
- सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के रूप में एबी ने मोहम्मद आसिफ, डेल स्टेन और ग्लेन मैकग्रा को चुना है.
AB de Villiers Picks All timeTop 3 batters: एबी डिविलियर्स ने विश्व क्रिकेट के टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का चुनाव किया है. स्टार स्पोर्टस पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में अपनी राय दी है. एबी ने ऑल फॉर्मेंट में सबसे बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर या विवियन रिचर्डस नहीं बल्कि जैक कैलिस का चुनाव किया है. कैलिस को एबी ने दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है. इसके बाद नंबर 2 बल्लेबाज के तौर पर एबी ने रिकी पोंटिंग का चुनाव किया है. वहीं, नंबर 3 पर एबी की पसंद टॉप बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली बने हैं.
एबी ने चौंकाते हुए न तो विवियन रिचर्ड्स का चुनाव किया है और न ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को विश्व क्रिकेट के टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया है, जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है.
इसके अलावा एबी ने विश्व क्रिकेट के टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के बारे में भी अपनी राय दी है. एबी ने पहले नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ का चुनाव किया है. बता दें कि अपने समय में आसिफ को दुनिया का बेहतरीन स्विंग गेंदबाज माना जाता था. वहीं, दूसरे नंबर पर एबी की पसंद डेल स्टेन बने हैं. वहीं, उन्होंने नंबर 3 पर ग्लेन मैकग्रा का चुनाव किया है.
इससे पहले एबी ने वर्ल्ड इलेवन का भी चुनाव किया है जिसमें भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर औऱ जो रूट को जगह नहीं दी थी. एबी ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में कोहली और पोंटिंग को जगह दी थी. वहीं, स्पिनर के तौर पर एबी ने मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न को अपनी इस खास इलेवन में शामिल किया था.
एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 (AB De Villiers' World XI of legend)
ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, धोनी/ एडम गिलक्रिस्ट/मार्क बाउचर, मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न