एबी डिविलियर्स IPL में इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं, खुद किया खुलासा

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को यकीन है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) में भविष्य में उनके लिये कोई भूमिका जरूर होगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एबी डिविलियर्स को भरोसा

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को यकीन है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) में भविष्य में उनके लिये कोई भूमिका जरूर होगी. मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक डिविलियर्स ने पिछले साल नवंबर में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने ‘टाइम्स लाइव' से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और आरसीबी में मेरे लिये कोई भूमिका जरूर होगी. ''

SA v IND: शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लेकर बनाया रिकर्ड, ऐसा कर रचा इतिहास

उन्होंने कहा ,‘‘ भविष्य के बारे में मुझे पता नहीं लेकिन समय आने पर देखा जायेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20017 रन बना चुके डिविलियर्स के नाम सबसे तेज वनडे अर्धशतक, शतक और 150 रन का रिकॉर्ड है. उन्होंने आरसीबी के लिये 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाये.

उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि भविष्य में कभी जब मुड़कर देखूंगा तो यह इत्मीनान होगा कि मैने कुछ खिलाड़ियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया. यही मेरा फोकस है और मुझे नहीं पता कि यह पेशेवर तौर पर होगा या अस्थायी तौर पर. समय आने पर देखेंगे.'

SA vs IND: दूसरा टेस्ट नहीं खेलने के बाद भी कोहली का दिखा 'कप्तानी' वाला अंदाज, Live मैच में शमी को दिए इनपुट- Video

डिविलियर्स ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच पिछले साल खेलना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा ,‘‘ दो बार आईपीएल के लिये जाना, इतने सारे यात्रा प्रतिबंध, कोरोना जांच, उड़ान रद्द होना या छूटना, बच्चों के स्कूल का प्रबंध सब कुछ बहुत चुनौतीपूर्ण था.  ऐसे में ऊर्जा बनाये रखना मुश्किल था.

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.

Featured Video Of The Day
Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के ये Video देखकर हिल जाएंगे आप