AB de Villiers Big Statement on Virat Kohli Batting in IPL 2025: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को इस सीजन में समझदारी से क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम के लिए खेल को नियंत्रित करना चाहिए. RCB ने इस सीजन में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को टीम में जोड़ा है. ऐसे में डिविलियर्स को लगता है कि कोहली को अपने स्ट्राइक रेट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है और वो अब अधिक खुलकर खेल सकते हैं.
डिविलियर्स का विराट कोहली को समर्थन
RCB के लिए 11 सीजन तक खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा कि विराट कोहली को बस खेल को नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए और फिल साल्ट जैसे बल्लेबाज उनकी मदद करेंगे. "विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं. उन्हें साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत नहीं है. साल्ट बेहद आक्रामक खिलाड़ी हैं और वह विराट पर से काफी दबाव हटा देंगे. विराट को वही करना चाहिए जो वह इतने सालों से कर रहे हैं. खेल को समझदारी से नियंत्रित करना और सही मौके पर आक्रमण करना."
डिविलियर्स का मानना है कि कोहली को बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीम किसी भी मुश्किल परिस्थिति में संतुलित रहे. "विराट को इस टूर्नामेंट में बैटिंग यूनिट का लीडर बनना चाहिए और रणनीतिक रूप से चीजों को संभालना चाहिए. उनके पास खेल को पढ़ने की जबरदस्त समझ है."
कोहली को लेकर आलोचना पर डिविलियर्स ने कहा
डिविलियर्स ने यह भी कहा कि पिछले कुछ सीजन में कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर अनावश्यक आलोचना की गई है, जिससे वे प्रभावित हुए होंगे. "विराट को बाहर से आने वाली आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. वह भी इंसान हैं और उन्हें भी कभी-कभी संदेह होता है. लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो वह हर चीज को भुलाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं."
नए कप्तान रजत पाटीदार को लेकर डिविलियर्स ने कहा
फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद, RCB ने रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है. डिविलियर्स के अनुसार, पाटीदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती खुद पर भरोसा बनाए रखना और कोहली या फाफ की कप्तानी की नकल करने से बचना होगा. "रजत पाटीदार को अपनी खुद की कप्तानी शैली विकसित करनी होगी. उन्हें विराट और फाफ की तरह बनने की कोशिश करने के बजाय, उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहिए."
RCB के लिए सीजन की बड़ी चुनौती पर डिविलियर्स ने कहा
डिविलियर्स ने RCB के शेड्यूल को भी एक बड़ी चुनौती बताया, क्योंकि टीम को लगातार अलग-अलग जगहों पर यात्रा करनी होगी. "RCB का शेड्यूल इस सीजन में बहुत कठिन है. उन्हें लगातार यात्रा करनी होगी और अलग-अलग पिचों पर खेलना होगा. लेकिन अच्छी बात यह है कि टीम संतुलित दिख रही है."
RCB की ताकत और कमजोरी
एबी डिविलियर्स ने RCB की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप की तारीफ की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि टीम में एक अनुभवी स्पिनर की कमी है. "RCB की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है, लेकिन उन्हें एक अनुभवी स्पिनर की जरूरत होगी. हालांकि, क्रुणाल पांड्या एक शानदार स्पिनर हैं और बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं." RCB इस बार एक नए कप्तान और संतुलित टीम के साथ सीजन में उतर रही है. एबी डिविलियर्स को विश्वास है कि अगर विराट कोहली अपनी स्वाभाविक शैली में खेलते हैं और टीम सही रणनीति अपनाती है, तो वो खिताब जीतने के प्रबल दावेदार बन सकते हैं.