CSK vs SRH: जिस तरीके से हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने जिताया मैच, उस खूबी के दीवाने हो गए एरोन फिंच

Aaron Finch Big Statement: एरोन फिंच ने सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन की जमकर तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aaron Finch

Aaron Finch Big Statement: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 कप्तान आरोन फिंच ने सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ईशान ने मैच की स्थिति को अच्छे से समझा और पावरप्ले के दौरान हालात का सही अंदाजा लगाकर शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम 44 रन बनाकर अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई. ईशान किशन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक से की थी, लेकिन इसके बाद लगातार सात पारियों में सिर्फ़ 33 रन ही बना सके. मगर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने समझदारी से खेलते हुए 34 गेंदों पर 44 जरूरी रन बनाए और टीम को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई.

फिंच ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,'किशन शुरू में ही बहुत आक्रामक खेलने की कोशिश नहीं की, बल्कि पहले हालात को समझा. यह आसान नहीं होता क्योंकि हर कोई पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना चाहता है. लेकिन एक शुरुआती विकेट गिरने के बाद उन्होंने संयम से खेला और सही तरीका अपनाया.'

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी ईशान की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'ईशान ऐसा खिलाड़ी है जो अगर शुरुआत में थोड़ा समय ले, तो लंबी पारी खेल सकता है. उसने शुरुआत में कोई जल्दबाजी नहीं की, पिच को समझा और फिर खेल को आगे बढ़ाया. उसकी टीम उससे बहुत खुश होगी क्योंकि उसके पिछले कई स्कोर बहुत खराब थे. इस पारी में उसने पिछले सात मैचों से ज़्यादा रन बनाए. शायद वह इस बात से निराश भी होगा कि वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाया, क्योंकि जिस गेंद पर वह आउट हुआ, वो कोई बहुत अच्छी गेंद नहीं थी. फील्डर ठीक वहां था और गेंद सीधे उसी के पास गई.'

एसआरएच ने 155 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. वरुण आरोन ने कहा कि यह जीत भले ही आसान नहीं रही, लेकिन टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है. उन्होंने कहा, 'देखिए, जीत तो जीत होती है. एसआरएच जिस स्थिति में थी, वहां यह जीत बहुत जरूरी थी, खासकर तब जब अभिषेक, हेड और क्लासेन रन नहीं बना सके. ईशान किशन ने अच्छा किया, हालांकि यह उसकी सबसे अच्छी पारी नहीं थी. लेकिन नितीश रेड्डी ने आखिर तक टीम को जीत दिलाई. हां, यह जीत थोड़ी मुश्किल से आई, लेकिन पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और फिर भी जीत मिली. एसआरएच को आमतौर पर तेज और एकतरफा जीत की आदत है, लेकिन यह एक अलग तरह की जीत थी जो उन्हें सिखाएगी कि वे मुश्किल हालात में भी जीत सकते हैं.'

अब एसआरएच अपना अगला मुकाबला 2 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से खेलेगा.

यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ के साथ कौन है यह युवा स्टार? जो आईपीएल 2025 में CSK के लिए मचा रहा है धूम

Featured Video Of The Day
Hema Malini Exclusive: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल के घर विराजे गणपति, परिवार संग मनाती हैं Ganesh Chaturthi