WTC में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच नहीं होने से भड़के आकाश चोपड़ा, ICC को दी नसीहत

Aakash Chopra on ICC, आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईसीसी को फटकार लगाई है और कहा है कि WTC एक  आईसीसी टूर्नामेंट है और इसमें भारत-पाकिस्तान के मैच नहीं  हैं. ये बात मेरी समझ के परे है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Aakash Chopra on ICC, भड़के आकाश चोपड़ा

WTC 2023-25 के नए साइकिल का ऐलान हो गया है. डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में भारतीय टीम 19 टेस्ट मैच खेलने वाली है. लेटेस्ट डब्ल्यूटीसी चक्र के दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी. WTC चक्र (WTC Fixtures 23-25) में भारतीय टीम अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच और बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा विदेशी धरती पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच , वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और साउथ अफीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीड के दौरे के साथ ही भारतीय  क्रिकेट टीम का WTC चक्र शुरू हो जाएगा. वहीं, आईसीसी ने जैसे ही WTC के नए कार्यक्रम का ऐलान किया है, वैसे ही भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने (Aakash Chopra on ICC) आईसीसी के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया है. 

WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आईसीसी को फटकार लगाई है और कहा है कि WTC एक  आईसीसी टूर्नामेंट है और इसमें भारत-पाकिस्तान के मैच नहीं  हैं. यह चौंकाने वाली बात है. आकाश ने आगे कहा, "आप सभी टीमों के खिलाफ नहीं खेलते हैं..लेकिन यह WTC है, यह आईसीसी का कार्यक्रम है, अब 4 साल हो गए हैं... क्या आप भारत Vs पाकिस्तान के बिना आईसीसी (ICC) के आयोजन की कल्पना कर सकते हैं? ऐसा कभी नहीं हो सकता.. यह हमेशा टूर्नामेंट की शुरुआत में होता है इसलिए यह व्यावसायिक रूप से शानदार होता.. इसे उच्चतम रेटिंग मिलती है और लोग इससे पैसे भी कमाते."

आकाश ने आगे कहा कि, "अगर WTC एक ICC इवेंट हैं तो यकीनन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने चाहिए. अगर नहीं हैं तो फिर मैं मानने को तैयार हूं, क्योंकि आईसीसी इवेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होते हैं. ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने चाहिए."

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने सीधे तौर पर आईसीसी को बदलाव करने के सुझाव दिए और कहा, " तो, क्या WTC एक ICC इवेंट नहीं है? विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को आईसीसी गदा मिलती है. इसलिए चक्र में होने वाले सभी मैच ICC के दायरे में होने चाहिए..यह भी आईसीसी का इवेंट है. अगर नहीं है तो स्पष्ट करें..इसे द्विपक्षीय क्रिकेट कहें और स्वीकार करें कि आपने टेस्ट को ग्लैमराइज करने के लिए डब्ल्यूटीसी को बनाया है."

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने रखी ये सुझाव
# कम के कम 3 टेस्ट तो होने ही चाहिए
# भारत और पाकिस्तान की टीम का मैच WTC साइकिल में होना चाहिए 
# WTC Final में 3 मैच होने चाहिए. (बेस्ट ऑफ थ्री)

Advertisement

# आकाश चोपड़ा ने WTC Final को लेकर ये भी कहा कि, फाइनल 3 मैचों की सीरीज होनी चाहिए, जिसमें फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें एक-एक मैच अपने घर पर खेले और एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले.

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Damoh का खौफनाक मामला, Fake Doctor के इलाज ने ली 7 मासूमों की जान | MP News | Mission Hospital