"शुरू होने से पहले ही..." टीम इंडिया के समीकरण पर भड़के आकाश चोपड़ा, सिराज के बाहर होने पर कही बड़ी बात

Aakash Chopra on Team India: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाष चोपड़ा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम में चार स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को जगह देने के मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra: टीम इंडिया के समीकरण को लेकर भड़के आकाश चोपड़ा

Aakash Chopra Question Team India Selection of 3 pacers: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाष चोपड़ा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम में चार स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाजों को जगह देने के मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाए हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारत ने जिन तीन तेज गेंदबाजों को चुना है उसमें से दो खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल है.

बता दें, शानिवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. 19 फरवरी से 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. भारत को ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ रखा गया है. भारत दुबई में 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. हार्दिक पांड्या के रूप में भारतीय 15 सदस्यीय दल में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का सिर्फ एक विकल्प है.  

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की समीक्षा करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर तेज गेंदबाजी को लेकर कहा,"सिर्फ तीन तेज गेंदबाज है और यह मेरे लिए बड़ी खबर है. क्योंकि जहां पर आप तीन तेज गेंदबाजों को पिक कर रहे हो, तो आपकी सोच क्या है. जो भी आपने तीन चुने हैं उसमें से आप दो ही खिलाओगे."

चोपड़ा ने आगे कहा,"अगर आपको तीन खिलाने का मन करता तो आप चार खिलाते. यह इतना सरल है. इसका मतलब यह है कि आप मन बनाकर चल रहे हो कि आप तीन स्पिनर खिलाएंगे. हम अक्षर को भी खिलाएंगे, हम जड्डू को भी खिलाएंगे, हम कुलदीप को भी खिलाएंगे. कुछ भी शुरू होने से पहले ही आपने अपना हाथ लगभग खेल लिया है."

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,"जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है. चेयरमैन से भी पूछा उसने भी कहा हमें नहीं मालूम. उम्मीद है कि फिट हो जाएंगे. मोहम्मद शमी की फिटनेस के बारे में अभी किसी को कुछ नहीं पता. फिटनेस है शायद, खेलने लायक है और फॉर्म कैसी होगी, इंटरनेशन फिटनेस कैसी होगी, हमें नहीं पता. अर्शदीप को वनडे में खिलाया जा रहा है अब."

Advertisement

मोहम्मद सिराज को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,"मुझे लगता है कि इतना तो कुछ खराब नहीं किया कि बिल्कुल ही बाहर कर दिया जाए. मुझे सिराज के लिए बुरा लग रहा है. मुझे लगता है कि सिराज का इस टीम में नाम होना चाहिए था. एक स्पिनर कम चुना जा सकता था. और बाकी ठीक लग रहा है. जब आप तीन ही गेंदबाज चुनते हो, उसमें भी से आपको दो खिलाने हैं, और उनमें से भी दो पेसर ऐसे कि उनकी फिटनेस का भी पक्का पता नहीं है. यह एक अच्छी कहानी नहीं है.

यह भी पढ़ें: India Open: खराब व्यवस्था, स्मॉग में ट्रेनिंग, हर जगह गंदगी...डेनमार्क की खिलाड़ी ने लगाए आरोप

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ना मोहम्मद शमी, ना ऋषभ पंत, संजय बांगर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी बेस्ट XI से चौंकाया

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines of The Day: 12 February को America जाएंगे PM Modi | ACB ने Kejriwal को Notice थमाया
Topics mentioned in this article