आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 mega auction) के शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. सभी टीमें अपने अपने प्लान के साथ एकदम तैयार है. बेंगलुरू में 10 टीमों के प्रतिनिधि अपनी टीम बनाने के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे. पूरी नीलामी का स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव कवरेज होगा. पहले ही दिन कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे. पूर्व भारतीय ओपनर खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑक्शन से ठीक पहले तीन खिलाड़ियों के नाम बताएं तो उनके हिसाब से सबसे मंहगे बिकने वाले हैं.
यह पढ़ें- पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज का वनडे सीरीज में किया सूपड़ा साफ, आखिरी वनडे में 96 रनों से दी मात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' के जरिए उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम लिया है. चोपड़ा ने पहला नाम दीपक चाहर (Deepak Chahar) का नाम लिया है जो उनके हिसाब से सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज के रूप बिकने जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने नाम लिया युजवेंद्र चहल का जिनके ऊपर भारतीय स्पिनर के रूप में सबसे ज्यादा बोली लगाई जाने वाली है और तीसरा नाम उन्होंने शाहरुख खान का लिया जो कि अपकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे महंगे बिकने वाले हैं.
यह पढ़ें- IPL Auction का यह नया नियम उड़ा देगा टीम मालिकों के होश, अगर बोली हुई 'टाई' तो..
चोपड़ा की भविष्यवाणियां सच भी हो सकती हैं क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. चाहर और चहल दोनों ने घरेलू श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल में इनके रिकॉर्ड भी काफी अच्छे हैं. दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं जबकि चहल कई सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. शाहरुख खान को हाल ही में भारत के लिए चुने गए थे लेकिन उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण नहीं किया है. पिछले कुछ वर्षों में घरेलू प्रतियोगिताओं में उनके फॉर्म ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है.
क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?