आकाश चोपड़ा ने चुना Champion's Trophy 2025 के लिए भारतीय वनडे स्क्वाड, कप्तान और ओपनर के तौर पर इन्हें दी जगह

Aakash Chopra Picks India ODI Squad for Champion's Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का 19 फरवरी से होगा आगाज़, भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra on Team India Champions trophy 2025 squad

Aakash Chopra on Team India ODI Squad for Champion's Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और सभी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूएई में भारत और पाकिस्तान और भारत के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाले मैच आयोजित होंगे, तो वहीं टीम इंडिया के बाकी मैच भी यूएई में ही खेले जाएंगे और चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत -पाकिस्तान (IND vs PAK Champions Trophy 2025) के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस बीच टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra Picks Team India Odi Squad for Champion's Trophy 2025) ने इन खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में जगह दी है और कप्तान के साथ-साथ ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी अपना पसंद बताया है.

चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित टीम: 

साल 2023 के वर्ल्ड कप से लेकर अब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma in ODI Since ODI WC 2023) ने 14 मुकाबले में 53.9 के औसत के साथ 754 रन बनाये हैं. इस दौरान उसका स्ट्राइक रेट 128.9 का रहा है इसलिए रोहित शर्मा बतौर कप्तान और ओपनर पहली पसंद होंगे. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को बतौर ओपनर देखे तो साल 2023 के वर्ल्ड कप से लेकर अब तक गिल के बल्ले से 12 मुकाबले में 37.4 के औसत से 411 रन बनाये है जो की बहुत खास नहीं है इसलिए यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल जरूर करना चाहिए. आकाश चोपड़ा ने अपने टीम में यशस्वी को रखा है.

विराट कोहली ने साल 2023 वर्ल्ड कप से लेकर अब तक 14 मुकाबले में 74.8 की औसत के साथ 823 रन बनाये हैं और वो टीम का अहम हिस्सा रहेंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर का नाम आता है उन्होंने 15 पारियों में 51.7 के औसत से 620 रन बनाये हैं. इसके बाद केएल राहुल की बात करें तो विश्व कप 2023 से लेकर अब तक उनके बल्ले से 14 मुकाबले में 56 की औसत से 560 रन बनाये हैं और वो इन आकड़ो के साथ टीम का हिस्सा होंगे. 

Advertisement

इसके बाद ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे करियर में 27 मुकाबले खेले हैं और 335 की औसत से 871 रन बनाये हैं. आल राउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में उप कप्तान थे, मुंबई इंडियन के भी कप्तान हैं और हार्दिक लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट भी खेला है इसलिए वो टीम में हैं, इसके बाद रविन्द्र जडेजा मेरे प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे, आगे इनके साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को टीम में शामिल करना चाहिए, अब तेज़ गेंदबाज़ो की बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
विदेश से कमाई भेजने में सबसे आगे हिंदुस्तानी | PM Modi | Khabron Ki Khabar