बुमराह नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी हैं विश्व क्रिकेट इतिहास में सबसे खतरनाक यॉर्कर करने वाले गेंदबाज, पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताया

Jasprit bumrah vs Wasim Akram. जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया में सबसे बेहतरीन य़ॉर्कर गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन आकाश चोपड़ा ने ऐसे दो गेंदबाजों के नाम भी बताए हैं जिनके यॉर्कर सबसे खतरनाक हुआ करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best yorker bowlers in cricket history

Aakash Chopra on  best yorker bowlers in cricket history: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उस गेंदबाज के नाम का ऐलान किया है जो विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंद किया करते थे. बता दें वर्तमान क्रिकेट में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को सबसे खतरनाक माना जाता है लेकिन अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम और वकार यूनिस कोे ऐसे गेंदबाज के तौर पर चुना है जो विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक यॉर्कर फेंकते थे. 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए चोपड़ा ने मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार यॉर्कर स्किल्स की तारीफ की और साथ ही पाकिस्तान के महान वसीम और वकार की भी तारीफ की. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया है. 

यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, " आधुनिक समय के क्रिकेट में आप उनकी बात किए बिना नहीं रह सकते हैं.. आप उनके अलावा किसी और को नहीं देख सकते. उन्होंने जूते पहनकर यॉर्कर का अभ्यास करना लोकप्रिय बना दिया, जी हां मलिंगा बेहत बेहतरीन गेंदबाज थे. अपनी बात आगे ले जाते हुए आकाश ने कहा,  उनके यॉर्कर अलग थे क्योंकि वे कम ट्रैजेक्टरी के साथ आते थे.. वह एक जीनियस थे. उनके पास धीमी यॉर्कर भी थी."

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद वसीम अकरम और वकार यूनिस की गेंदबाज़ी जोड़ी को लेकर बात की और उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक यॉर्कर गेंद फेंकने वाला गेंदबाज करार दिया है.

आकाश चोपड़ा ने कहा, " मुझे कोई याद आया जो दूर से दौड़ता हुआ आता था..उसका भी थोड़ा राउंड-आर्म एक्शन था. उसे दौड़ते हुए देखना ही एक खुशी थी. कभी-कभी नई गेंद से भी लेकिन वह पुरानी गेंद से बिल्कुल घातक थे.  गेंदबाज़ का नाम वकार यूनिस है. उनकी लय देखने लायक थी. "

इसके बाद आकाश ने वसीम अकरम को लेकर भी बात की और कहा, " मैं वसीम भाई के बारे में सोच रहा हूं, वकार और वसीम दो ऐसे गेंदबाज थे जिसके सामने बल्लेबाज कांपते थे. अपनी इच्छानुसार थोड़ा राउंड-आर्म एक्शन या हाई-एक्शन के साथ. वसीम अकरम वह संपूर्ण गेंदबाज़ थे जो देखने लायक था." वसीम को लेकर आकाश ने कहा, "वह एक अलग तरह के गेंदबाज थे जो बल्लेबाजों को स्मार्ट तरीके से सेट करते थे."

Advertisement

आकाश ने इसके अलावा टॉप 5 बेस्ट यॉर्कर गेंदबाजों में वसीम अकरम, वकार यूनिस, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क को शामिल किया है. 

Featured Video Of The Day
Kanpur DSP Rishikant Shukla सस्पेंड! 100 करोड़ अवैध संपत्ति, अखिलेश दुबे नेक्सस | Yogi | UP News