- आकाश चोपड़ा ने मैनचेस्टर टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट की टेस्ट क्रिकेट में तारीफ की है.
- चोपड़ा के मुताबिक वर्तमान में जो रूट से बेहतर कोई मॉडर्न टेस्ट क्रिकेटर नहीं माना जाता है.
- एक फैन के सवाल पर चोपड़ा ने बताया कि रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रन रिकॉर्ड को जल्द तोड़ना मुश्किल होगा.
Aakash Chopra, India vs England: क्रिकेट प्रेमियों का हमेशा से एक सवाल रहा है. मौजूदा समय का नंबर वन टेस्ट क्रिकेटर कौन है? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दिया है. मैनचेस्टर टेस्ट में खेली गई 150 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के बाद आकाश चोपड़ा ने जो रूट की जमकर सराहना की है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 34 वर्षीय रूट के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये बात सच है कि इनसे (जो रूट) बेहतर मॉडर्न डे में टेस्ट क्रिकेटर कोई नहीं है.'
कब तक सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट?
यही नहीं आकाश चोपड़ा ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह भी बताया है कि जो रूट कब तक सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. दरअसल, फैन का सवाल था कि मौजूदा समय में रूट (13409), सचिन (15921) के सर्वाधिक टेस्ट रन से 2539 रन (वास्तव में 2512) पीछे हैं. वह कब तक उन्हें पीछे छोड़ देंगे?
जिसके जवाब में आकाश चोपड़ा ने कहा कि फरवरी 2023 से अबतक उन्होंने 2500 से अधिक रन बना लिए हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो दो साल की बात है. मगर ऐसे चलता नहीं है. हमें लगता है कि सबकुछ ऐसे ही चलता रहेगा. मगर ऐसा होता नहीं है. कोई भी चीज स्थिर नहीं रहती. कोई भी चीज स्थाई नहीं होता है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा फॉर्म हमेशा एक जैसा नहीं रहता है. कभी आप चोटिल हो जाते हैं. हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि वह इतना जल्दी सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. मगर ये भी सच है कि मौजूदा समय में उनसे बेहतर कोई टेस्ट क्रिकेटर नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'माचा! यहां थोड़ी अंग्रेजी चाहिए...', यशस्वी इस खिलाड़ी के मुंह से सुनना चाह रहे थे इंग्लिश, VIDEO