AUS vs IND: "वह जसप्रीत बुमराह से भी आगे हैं..", पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने चौंकाया, इस गेंदबाज को बताया बुमराह से भी बेहतर

Jasprit Bumrah, AUS vs IND: भारत के पूर्व क्रिकेटर औऱ कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फैन्स को चौंका दिया है. आकाश ने एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर मानते है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aakash Chopra big statement viral:

Aakash Chopra on Jasprit Bumrah: भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा दे दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. दरअसल, अस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. पहले टेस्ट में भारत को 295 रनों से जीत मिली थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था और 8 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था. बुमराह के अलावा एक और भारतीय तेज गेंदबाज जो सुर्खियों में हैं, वह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं, जिन्हें हाल ही में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा ने अर्शदीप को टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स टीम को बधाई दी है.  यही नहीं आकाश ने माना है कि टी-20 में अर्शदीप सिंह, बुमराह से भी बेहतर हैं. 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, पंजाब किंग्स अर्शदीप सिंह को चाहते थे और उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा.. अगर उन्होंने उन्हें रिटेन किया होता तो वे इतना खर्च करते.. वह बहुत अच्छे हैं.  वह पंजाबी हैं और  अब पंजाब के साथ ही रहेंगे.

पूर्व भारतीय ओपनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "चाहे नई गेंद हो या पुरानी, ​​अर्शदीप जसप्रीत बुमराह के बाद खेल को प्रभावित करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. विकेट लेने की क्षमता के मामले में वह बुमराह से आगे हैं. वह थोड़े महंगे हैं लेकिन बुमराह से आगे हैं क्योंकि वह नियमित रूप से विकेट लेते हैं." 

Advertisement

इसके साथ-साथ आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदने के फैसले को लेकर भी अपनी राय दी है. उन्होंने "युजी चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया.. स्पिनरों को इतनी रकम नहीं मिलती.. राशिद खान एकमात्र अपवाद हैं. उन्हें भी उसी कीमत पर रिटेन किया गया..हम चहल के लिए खुश हैं क्योंकि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं.

Advertisement

बता दें कि चहल ने 79 पारियों में टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट लिए हैं. अर्शदीप इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 60T20I पारियों में 95 विकेट लिए हैं. बुमराह ने T20I में 69 पारियों में 90 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा युजवेंद्र इंडियन प्रीमियर लीग में 200 से ज़्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ हैं.

Advertisement

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स
शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, हरनूर पन्नू, मुशीर खान, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बरार, मार्को जानसन, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, विजयकुमार विशाक, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmers Protest Delhi Noida: संसद घेराव की तैयारी में किसान संगठन, क्या है मांगें?