Akash Chopra: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ही पारी और 32 रनों से हार टीम इंडिया के लिए तगड़ा झटका है, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं और साथ ही कहा है की अगर टेस्ट मैच जीतना हैं तो टीम को एक साथ आकर खेलना होगा. पहली पारी में 163 रन से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में बर्गर (Burger) (33 रन पर चार विकेट), यानसन (36 रन पर तीन विकेट) और कागिसो रबादा (32 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 34.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गया जिससे दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने का उसका सपना भी टूट गया.
आकाश चोपड़ा ने पोस्ट में लिखा
आज सुबह जब खेल शुरू हुआ तो भारत टेस्ट से बाहर नहीं हुआ था. वापसी की थोड़ी सी उम्मीद थी लेकिन तीसरे ही दिन टेस्ट हारना काफी निराशाजनक है. दक्षिण अफ़्रीका ने अच्छा खेला.
भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli vs SA 1st test) (82 गेंद में 76 रन, 12 चौके, एक छक्का) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. वो आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उनके अलावा शुभमन गिल (26) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज एल्गर (Elgar) (287 गेंद में 185 रन, 28 चौके) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले यानसन (147 गेंद में नाबाद 84, 11 चौके, एक छक्का) के बीच छठे विकेट की 111 रन की साझेदारी से पहली पारी में 408 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे.