"1990 के सुपरस्टारों ने पाकिस्तान के लिए कुछ नहीं छोड़ा", पूर्व कप्तान हफीज दिग्गजों पर बरसे, तो अख्तर ने किया पलटवार

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से लीग दौर में अपनी टीम की विदाई के बाद से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. और अब उसके दिग्गज टीवी शो में आपस में उलझ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी शो के दौरान मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार को खेला जाएगा. भारत में गजब का उत्साह है, लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान में बुरी तरह मातम छाया हुआ है. मीडिया, पूर्व क्रिकेटर और फैंस टीम को कोस रहे हैं, तो PCB कांट-छांट करने में जुटा है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम टीम लीग राउंड में एक भी मैच जीतने में नाकाम रही. और पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अब पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भविष्य की पीढ़ी को प्रेरित न करने के लिए पूर्व सितारों को निशाना बनाया है और इस वजह से एक पाकिस्तान टीवी शो में तब असहज स्थिति पैदा हो गई. इस शो में शोएब अख्तर, शोएब मलिक और महिला पूर्व कप्तान सना मीर भी थीं. 

"अगली पीढ़ी को प्रेरित नहीं कर सके"

हफीज ने शो में कहा, 'मैं 1990 के दशक में पाकिस्तान के लिए खेले दिग्गजों का बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन जब बात विरासत की आती है, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा. उन्होंने एक भी ICC प्रतियोगिता नहीं जीती. उस दौर की टीम ने साल 1996, 1999 और 2003 का विश्व कप गंवाया. इस दौरान हम 99 विश्व कप के फाइनल में पहुंचे, लेकिन खिताबी जंग में हम बुरी तरह हारे. बतौर खिलाड़ी, स्टार उस दौर में मेगा सुपरस्टार्स थे, लेकिन ये सितारे एक भी प्रतियोगिता न जीतकर अगली पीढ़ी को प्ररित नहीं कर सके'

हफीज ने कहा, "इसके बाद एक मुश्किल दौर आया और हमें इसेस गुजरना पड़ा. फिर साल 2007 टी20 विश्व कप में हम फाइनल में हारे. साल 2009 में हम यूनिस खान की कप्तानी में जीते. यह अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा थी, लेकिन दुर्भाग्यवश फिर से पाकिस्तान क्रिकेट के साथ खराब बात हुई और हम अभी तक उससे नहीं उबर सके हैं"

Advertisement

पूर्व कप्तान ने कहा, "इसके बाद हमने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जो बहुत ही बड़ी प्रेरणा अगली पीढ़ी के लिए बनी. लोग आज बाबर आजम को आदर्श मानते हैं. ऐसे में ICC ट्रॉफियों का अपना महत्व है, लेकिन 1990 के दौर के सुपरस्टार्स के लिए उनके टैलेंट के लिए सम्मान के साथ मैं कहूंगा कि वे ऐसा करने में नाकाम रहे."

Advertisement

अख्तर ने किया हफीज पर पलटवार

हालांकि, इस पर पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा, "अगर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 73 वनडे जीते हैं, तो ये हमने जिताए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि इमरान खान के बाद से एक मजबूत विरासत रही है. और उस दौर में काफी अच्छी क्रिकेट खेली गई". अख्तर ने यह कहते हुए बात खत्म की, "अब आप कवर नहीं कर सकते. वीडियो पहले से ही वायरल हो चुका है और आप पहले ही बड़े खिलाड़ियों के बारे में बोल चुके हैं"

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champion Trophy 2025 Final: Khesari Lal Yadav ने IND vs NZ Match को लेकर क्या कहा? | Cricket