"शतक में कन्वर्ट कर भाई, मौका है", जायसवाल की पहली ही टेस्ट पारी में अर्द्धशतक पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

West Indies vs India, 1st Test: विंडीज के खिलाफ करियर की पहली ही टेस्ट पारी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अर्द्धशतक जड़कर बता दिया है कि टीम इंडिया को भविष्य का बड़ा स्टार मिल गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
West Indies vs India, 1st Test: जायसवाल ने अर्द्धशतक के दौरान अच्छे आत्मविश्वास का परिचय दिया
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट (Wi vs Ind 1st Test) के पहले ही दिन बुधवार को कॉन्फिडेंस से भरे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले ही दिन नाबाद 40 रन बनाकर सभी को खासा प्रभावित किया था. और मैच के दूसरे दिन जब उन्होंने टेस्ट करियर की पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ा, तो ड्रैसिंग रूम में बैठे कोच राहुल द्रविड़ से लेकर तमाम फैंस बाग-बाग हो गए. सोशल मीडिया ने जायसवाल को भविष्य का बड़ा सुपरस्टार बताते हुए उनकी तारीफ में जमकर कमेंट किए. और करोड़ों भारतीय फैंस जायसवाल से शतक की गुहार लगा रहे हैं. देखते हैं कि उनकी इच्छा पूरी होती है या नहीं. आप कमेंटों और मीम्स का लुत्फ उठाएं.

बिल्कुल सही कमेंट किया इस फैन ने

बधाई का सिलसिला जारी है

बात दो सौ फीसद सही है

मीम्स भी आने शुरू हो गए

साथियों ने ड्रैसिंग रूम में खड़े होकर तालियों से हौसलाअफजाई की

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ की संपत्ति को लेकर कहां कैसे विवाद? | NDTV Explainer