इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स में NDTV की धमक, चार अवार्ड जीते

एनडीटीवी ने इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स 2021 में चार पुरस्कार जीते हैं. यह दिखाता है कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद एनडीटीवी ने बेहतरीन कंटेंट और कवरेज दिया है. 

Read Time: 1 min

इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स में एनडीटीवी की धमक साफ दिखी है. एनडीटीवी ने इंडियन टेलीविजन अवार्ड्स 2021 में चार पुरस्कार जीते हैं. यह दिखाता है कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद एनडीटीवी ने बेहतरीन कंटेंट और कवरेज दिया है. 

एनडीटीवी ने इन चार श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं.

1.  "जुबां पे सच सीरीज के लिए" "मोस्ट आइकॉनिक कंपेन" 
2. "मोस्ट आइकॉनिक कंपेन" पुरस्कार  "द डॉट : द एसेंस ऑफ एनडीटीवी" के लिए
3. "बेस्ट ब्रांड कोलैबरेशन" अवार्ड, स्पेशल प्रोजेक्ट कंपेन ल्यूमिनस के साथ  
"बेस्ट ब्रांड कोलैबरेशन"
4.  "बेस्ट ब्रांड कोलैबरेशन" अवार्ड, रेकिट बेंकाइजर के साथ स्पेशल प्रोजेक्ट्स "बनेगा स्वस्थ इंडिया" कंपेन के लिए
 

Topics mentioned in this article