दूसरी तिमाही में एक बार फिर लाभ में NDTV ग्रुप, टीवी का प्रॉफिट पिछले साल से हुआ दोगुना

Read Time: 2 mins

NDTV समूह दूसरी तिमाही (Q2) के लिए 12.03 करोड़ रुपये के लाभ की घोषणा कर रहा है. यह समूह की टेलीविजन कंपनी, एनडीटीवी लिमिटेड के इतिहास में अब तक की सबसे अच्छी दूसरी तिमाही है, जिसने 10.18 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग दोगुना है.

समूह की डिजिटल कंपनी, NDTV Convergence, इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में राजस्व में 11% की वृद्धि के साथ लगातार लाभदायक बनी हुई है.

इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत के बाद से समूह की बैंक उधारी में 33.9 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसी छह महीने की अवधि के लिए, बाहरी देनदारियों में भी 26.7 करोड़ रुपये की कमी की गई है.

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए NDTV समूह का लाभ 28.02 करोड़ रुपये है.

यह समूह की लगातार आठवीं लाभदायक तिमाही है.

NDTV अपने विज्ञापनदाताओं, अपने भागीदारों के समर्थन और अपनी टीम के प्रत्येक सदस्य की प्रतिबद्धता के लिए तहे दिल से आभारी है, जिनके योगदान से भारत में सबसे भरोसेमंद पत्रकारिता संभव होती है.

Featured Video Of The Day
'Uddhav Thackeray कुर्सी के मोह में Rahul Gandhi के सामने कितना झुकेंगे' Sanjay Nirupam ने किया हमला
Topics mentioned in this article