भारत की महिला पहलवान पूजा सिहाग (Pooja Sihag) ने बर्मिंघम खेलों में शनिवार को 76 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को 11-0 (तकनीकी श्रेष्ठता) से हराया. भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Birmingham Games 2022) रेसलिंग में ये दिन का पांचवा पदक है. इससे पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya), नवीन और पूजा गहलोत ने पदक जीते. शनिवार को भारत की झोली में एक के बाद एक मेडल गिर रहे हैं.
फिलहाल भारत के लिए पदकों की संख्या 35 हो गई है. जिसमें 12 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पदक तालिका में भारत अब भी पांचवें स्थान पर बरकरार है. इन खेलों में भारत ने अब वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा पदक लाए हैं, लेकिन अब लग रहा है भारतीय रेसलर उनसे आगे निकल जाएंगे.
* CWG 2022: भारतीय रेसलरों ने लगाई गोल्ड की हैट्रिक, नवीन ने PAK पहलवान को हराकर जीता स्वर्ण
* CWG 2022: रवि दहिया के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड, भारत के लिए 11वां गोल्ड
* CWG 2022: रवि कुमार दहिया ने जीता गोल्ड, 57 किलो वर्ग कुश्ती में जीता, भारत के लिए 10वां स्वर्ण
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe