दिल्ली में बादल छाए रहने से मौसम रहा सुहाना, आज बारिश होने की संभावना

अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे, 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, न्यूनतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे उतरा

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहे.
नई दिल्ली:

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण मौसम काफी सुहावना रहा और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शहर में पिछले तीन दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. रविवार को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 37 डिग्री तथा 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से नौ डिग्री नीचे है.

शहर का मौसम संबंधी आधिकारिक आंकड़ा बताने वाली सफदरजंग वेधशाला ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं पालम, लोधी रोड और आयानगर में क्रमश: 22 मिमी, 22.6 मिमी और 35 मिमी बारिश दर्ज की गई.

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य तापमान से 16 डिग्री सेल्सियस कम था और 1951 के बाद से मई महीने का यह सबसे कम तापमान था.

गौरतलब है कि 15 मिमी से नीचे दर्ज की गई बारिश को ''हल्का'' माना जाता है, 15 मिमी से 64.5 मिमी के बीच ''मध्यम'', 64.5 मिमी और 115.5 मिमी के बीच ''भारी'' जबकि 115.6 मिमी और 204.4 मिमी के बीच की बारिश को ''बहुत भारी'' की श्रेणी में रखा जाता है. 204.4 मिमी से ऊपर की बारिश को ''बेहद भारी'' वर्षा माना जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article