प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने बुधवार को विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि विकास कुमार पांच साल की अवधि तक इस पद पर रहेंगे. कुमार अभी डीएमआरसी में निदेशक (संचालन) के पद पर तैनात हैं.
आदेश में कहा गया, ‘‘दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी लिमिटेड मेमोरेंडम के अनुच्छेद 130 के अनुसार एक अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए विकास कुमार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.''
आदेश में कहा गया कि डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक के रूप में कुमार की नियुक्ति को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Durgapur Gangrape Case: Crime Spot पर पहुंची पुलिस, क्राइम सीन कर रही रिक्रिएट | West Bengal