दिल्ली मेट्रो में ‘अश्लील हरकत’ करते हुए व्यक्ति का वीडियो वायरल, पुलिस को नोटिस जारी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से हस्तमैथुन करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने मेट्रो ट्रेन में कथित तौर पर अश्लील हरकत करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के संबंध में शहर की पुलिस को नोटिस जारी किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आयोग ने कहा कि एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से ‘अश्लील हरकत' करते हुए देखा जा सकता है. उसने कहा, ‘‘यह बहुत ही गंभीर मामला है.''

आयोग ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति और एक मई तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मालीवाल ने कहा, “सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक शख्स को दिल्ली मेट्रो में बेशर्मी से हस्तमैथुन करते हुए देखा जा सकता है. यह बहुत ही घिनौनी और परेशान करने वाली घटना है. आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.''

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो में इस तरह के मामले अधिक से अधिक सामने आ रहे हैं और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि मेट्रो में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.''

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि वह मेट्रो में उड़न दस्ते की तैनाती बढ़ाएगा.

डीएमआरसी ने कहा, ‘‘हम यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं. यदि अन्य यात्रियों को कोई आपत्तिजनक व्यवहार दिखाई देता है, तो उन्हें गलियारे, स्टेशन, समय आदि का विवरण देते हुए तुरंत डीएमआरसी हेल्पलाइन पर मामले की सूचना देनी चाहिए.''

डीएमआरसी ने कहा कि वह मेट्रो में इस तरह के व्यवहार पर नजर रखने के लिए उड़न दस्ते की संख्या बढ़ाएगा और कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Asia और Middle East में भारी बारिश से मची तबाही, America में भी तबाही | Weather | Gaza | thailand
Topics mentioned in this article