बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान की सुरक्षा में सेंध, बंगले 'मन्‍नत' में घुसे दो युवक, पुलिस को बताई ये वजह

गुजरात के निवासी 19-20 साल के दोनों युवकों को बंगले में घुसने पर वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान के घर मन्नत में दो युवक दीवार फांदकर घुस गए जिन्हें पकड़ लिया गया (फाइल फोटो) .
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत' की दीवार फांदकर अंदर घुसने के आरोप में बृहस्पतिवार को गुजरात के दो युवकों को हिरासत में लिया. बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, 19-20 साल के दोनों युवकों को बंगले में घुसने पर वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.

पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि वे गुजरात से आए हैं और शाहरुख से मिलना चाहते थे. अधिकारी ने बताया कि परिसर में बिना अनुमति के प्रवेश करने सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

गुरुवार को हुई इस घटना में शाहरुख खान के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. बांद्रा पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी  452, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया. दोनों गुजरात में सूरत के रहने वाले बताए जा रहे हैं और शाहरुख खान के फैन हैं.

Featured Video Of The Day
US China Tariff War: टैरिफ पर ना Donlad Trump मान रहे ना Xi Jinping, कौन झुकेगा पहले? | Trade War
Topics mentioned in this article