खुद को अफसर बताकर LG वीके सक्सेना के आवास में घुसने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

अभिमन्यु सेठी और अभिषेक नाम के दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले, दोनों का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
उप राज्यपाल के निवास में घुसने के बाद दोनों आरोपी वहां के स्टाफ से मिले थे.
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना के निवास में खुद को अफसर बताकर घुसने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना करीब एक हफ्ते पहले हुई थी. दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं.  आरोपियों के नाम अभिमन्यु सेठी और अभिषेक हैं. 

अभिमन्यु ने खुद को आईएएस अफसर और अभिषेक ने खुद को एक एमपी का पीए बताया था. दोनों उप राज्यपाल के स्टाफ से मिले. स्टाफ को उन पर शक हुआ तो पुलिस को बुलाया. आरोपियों का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.

पुलिस ने बतायाकि, " आरोपियों के खिलाफ धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया है." मामले की आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
DRDO Office में बुलाई गई Emergency Meeting, Odisha Chandipur Missile Range की सुरक्षा बढ़ाई |Ind-Pak