पुणे में युवती की खुदकुशी पर राजनीतिक खींचतान, फडणवीस ने की जांच की मांग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले की जांच की मांग की, मूल रूप से बीड के परली की रहने वाली पूजा चव्हाण पुणे में रहती थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पूजा चव्हाण (फाइल फोटो).
मुंबई:

पुणे (Pune) में 22 साल की युवती की खुदकुशी (Suicide) का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी जांच की मांग की है. मूल रूप से बीड के परली की रहने वाली पूजा चव्हाण पुणे में रहती थी. सोशल मीडिया पर उसकी टिक टॉक स्टार के तौर पर पहचान थी. गत 7 फरवरी की रात में पूजा ने इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. मौके से कोई खुदकुशी नोट नहीं मिला था.

इस घटना के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर 12 ऑडियो क्लिप वायरल हुए जिसके बाद राज्य सरकार के एक मंत्री शक के दायरे में आ गए हैं. 12 फरवरी को उन्हीं के ऑडियो क्लिप के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जांच की मांग की.

फडणवीस ने मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि ऑडियो क्लिप में बोलने वाले कौन हैं? उनकी बात का क्या मतलब है?  पूजा चव्हाण ने खुदकुशी की है या उसे खुदकुशी के लिए प्रेरित किया गया?  अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी महाराष्ट्र के पुलिस निदेशक से मामले की पूरी जानकारी मांगी है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Politics: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों का आज अंतिम दिन
Topics mentioned in this article