दिल्ली पुलिस के पीसीआर कर्मियों ने गैस सिलिंडरों से भरे ट्रक में लगी आग बुझाई

पुलिस कर्मियों ने ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाला, एलपीजी गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक के केबिन के नीचे आग लगी थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मुनिरका इलाके में ट्रक में लगी आग पुलिस कर्मियों ने बुझा दी.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के पीसीआर कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए गैस सिलिंडरों से भरे ट्रक में लगी आग बुझा दी. उन्होंने ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दिल्ली के मुनिरका इलाके में रविवार की सुबह एक गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लग गई. दिल्ली पुलिस के पीसीआर कर्मियों ने फुर्ती से आग बुझाई और ड्राइवर व हेल्पर को ट्रक से निकाल लिया.

डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा के मुताबिक, रविवार को सुबह दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. सूचना मिली कि एक गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में आग लगी है. इस सूचना पर पीसीआर वैन जेब्रा-35-अल्फा में तैनात हेडकांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल चिराग तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि एलपीजी गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक के केबिन के नीचे आग लगी है. 

उन्होंने तुरंत ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को बाहर निकाला. पीसीआर कर्मचारियों ने पीसीआर वैन से आग बुझाने वाला सिलेंडर निकाला और पास के कैपिटल कोर्ट भवन से पानी का पाइप भी ले लिया.उन्होंने मौके पर दमकल के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया. इस दौरान उन्होंने आसपास की जगह पर आवागमन बंद कर दिया था. पीसीआर कर्मियों की सूझबूझ और साहस से आग लगने की बड़ी घटना टल गई.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone
Topics mentioned in this article