प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
मुंबई पुलिस ने एक एमबीबीएस डॉक्टर से नक्सली संदेश से जुड़ा धमकी भरा पत्र भेजकर 50 लाख रुपये का हफ्ता मांगने (जबरन वसूली) वाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने फिरौती न देने पर 'ऑपेरशन स्टार्ट' के तहत डॉक्टर के बेटे की हत्या करने और 'ऑपेरशन सम्पन्न' के तहत डॉक्टर की हत्या की लिखित धमकी दी थी.
मुंबई की क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने महिला आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता के साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया है.
जांच में पता चला है कि महिला ने यूट्यूब देखकर डॉक्टर को लूटने का प्लान बनाया था.
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Rain and Hailstorm: दिल्ली-NCR में मौसम का 'रौद्र रूप'! 79 Kmph की आंधी | City Centre