मुंबई : नाले में गिरी गाय, ड्रिल मशीन से नाले की दीवार तोड़कर निकाया गया बाहर

मुंबई के कबूतरखाना इलाके में दमकल विभाग ने गाय को पांच घंटे की मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

मुंबई में दादर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह एक गाय नाले में गिर कर उसमें फंस गई और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना कबूतरखाना इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब नाले का ढक्कन गाय के वजन से खिसक कर खुल गया.

उन्होंने बताया कि गाय 8-10 फुट गहरे नाले में गिर गई और उसमें फंस गई . वह उसमें से निकल नहीं पा रही थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. साथ में नगर निकाय और पुलिस के कर्मी भी मौके पर पहुंचे.

अधिकारी के मुताबिक, नाले के मुंह को चौड़ा करने के लिए पहले एक जेसीबी को बुलाया गया लेकिन बचावकर्ताओं ने बाद में ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया ताकि गाय को कोई चोट नहीं लगे.

उन्होंने बताया कि करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद नाले की दीवारों को तोड़ा गया और गाय को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lalu Yadav के Halloween Video पर BJP का हमला | Bihar Politics | Bihar Elections
Topics mentioned in this article