प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली में DDA के अंतर्गत आने वाले पार्क में अब तक कुल 27 बत्तखों और कुल 91 कौवों की मौत रिपोर्ट की गई है. ये आंकड़े पिछले करीब एक हफ्ते में रैपिड रिस्पॉन्स टीम द्वारा मृत पाए गए पक्षियों के हैं. 27 बत्तखों की मौत संजय झील में रिपोर्ट की गई है, जिनमें से 10 बत्तखें शनिवार को और 17 बत्तखें रविवार को मरी हुई पाई गई हैं.
संजय झील को रैपिड रिस्पॉन्स टीम की ओर से अलर्ट ज़ोन में डाला गया है और पार्क को बंद कर दिया गया है. अब तक सबसे ज़्यादा, 24 कौवों की मौत सरिता विहार के डिस्ट्रिक्ट पार्क में रिपोर्ट की गई हैं.
किसी भी मौत में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं है, सैम्पल रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन