कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के आगामी चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें प्रदूषण पर नियंत्रण, निकाय की आय दोगुनी करने और शहर के तीन कचरा डालने के स्थलों ( लैंडफिल साइट) को साफ करने का वादा किया गया है. घोषणापत्र के अनुसार दिल्ली में वायु और जल प्रदूषण के स्तर को कम करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा “सांप्रदायिक सद्भाव बहाल करना” और नगरीय निकायों की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए उनकी आय को दोगुना करना भी पार्टी की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है.
घोषणा पत्र में कहा गया है, “हम दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मौजूदा कर्मचारियों को नियमित करेंगे, रिक्त पदों को भरेंगे और अधिक रोजगार पैदा करेंगे. राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के निर्देश के अनुसार, तीन लैंडफिल साइट पर 'कूड़े की कुतुब मीनार' को हटाया जाएगा. हम रीसाइकलिंग बढ़ाने और लैंडफिल साइट पर 'कचरे' को कम करने के लिए स्थाई ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे.”
दिल्ली कांग्रेस ने नाली के पानी को खत्म करने के लिए अन्य सार्वजनिक प्राधिकरणों के साथ मिलकर एक जल निकासी मास्टर प्लान बनाने का भी वादा किया है.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा और सात दिसंबर को मतगणना होगी.