प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
बीजेपी की निगम प्रबंधन समिति के संयोजक आशीष सूद ने कहा है कि, बीजेपी ने 23 से लेकर 27 तारीख तक 370 नुक्कड़ सभाएं की हैं. आम आदमी पार्टी तो सभाएं भी नहीं कर पा रही. बीजेपी का कंटेनर एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि, आप ने 1000 सभाएं करने की घोषणा की थी लेकिन उनकी 100 सभाएं भी नहीं हुईं.
उन्होंने कहा कि, रविवार को महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सभी 250 वार्डों में घर-घर जाकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया. करीब एक लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रचार किया. 30 नवंबर को बीजेपी 14 रोड शो निकालने जा रही है
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'