दिल्ली सरकार दिल्ली में इसी महीने से 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना लागू करेगी. ई-पीओएस (E-POS) के जरिए इस योजना को लागू किया जाएगा. लाभार्थियों को राशन की दुकान (उचित दर दुकान) पर राशन बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन के ज़रिए मिलेगा. दिल्ली के सभी PDS कार्ड धारकों को अब राशन की दुकान से E-POS (Electronic- Point of Sale) के जरिए राशन मिलेगा.
इस फैसले का असली फायदा उन लोगों को होगा जिनके पास दूसरे राज्यों के बने राशन कार्ड हैं, जिनकी पहचान उनके मूल राज्य में एनएफएसए (NFSA) के तहत लाभार्थी के तौर पर की गई है. सभी एफपीएस (राशन की दुकान) को निर्देश दिया है कि लाभार्थियों की पात्रता का विवरण देने वाला बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाना होगा.
दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 तक मुफ्त राशन वितरण जारी रखने का फैसला किया है. दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अब हमने 'वन नेशन वन कार्ड पॉलिसी' लागू करने का फैसला किया है, जिससे दिल्ली में रहने वाले प्रवासियों को मुफ्त में राशन मिलेगा.