दिल्ली के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश, यमुना का जलस्तर फिर बढ़ने की आशंका

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण कुछ इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आई

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
दिल्ली में शनिवार की शाम को बरिश शुरू हो गई.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में शनिवार की शाम को बारिश शुरू हो गई. शहर के कुछ इलाकों में जोरदार तो कुछ इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. बारिश शुरू होने के कुछ समय बाद ही शहर के कुछ इलाकों में पानी भर गया और ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली में मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया था.     

दिल्ली के कुछ इलाकों में पिछले तीन दिनों में बहुत मामूली बारिश हुई. इससे शहर में उमस भरी गर्मी अपना असर दिखा रही थी. शनिवार को सुबह शहर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में बारिश के लिए ‘यलो' अलर्ट जारी किया था. ‘येलो' अलर्ट मौसम की खराब स्थिति के प्रति सचेत करता है, जो और भी बिगड़ सकती है और जिससे रोजमर्रा की गतिविधियां बाधित हो सकती हैं.

दिल्ली में ऊपरी कैचमेंट क्षेत्रों में कई दिनों तक भारी बारिश होने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इससे दिल्ली शहर बाढ़ का सामना कर रहा है.

दिल्ली में बारिश से यमुना के जलस्तर में और वृद्धि होने की आशंका है. यमुना पिछले कुछ दिनों से खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बह रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, शनिवार को सुबह सात बजे यमुना का जलस्तर घटकर 207.62 मीटर पर आ गया, जो गुरुवार को रात आठ बजे अपने चरम 208.66 मीटर पर था.

मौसम कार्यालय ने रविवार को आसमान में बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम वर्षा होने एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

पुलिस ने ट्वीट किया कि मथुरा रोड पर बदरपुर से आश्रम तक यातायात प्रभावित रहा, अपोलो अस्पताल एवं जसोला मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव होने से सरिता विहार फ्लाईओवर के पास यातायात धीमा था. पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि तिलक ब्रिज के पास जलभराव की वजह से दिल्ली गेट से इंडिया गेट की ओर यातायात प्रभावित हुआ.

Advertisement

दिल्ली में में उफनती हुई यमुना नदी ने रिंग रोड पर लाल किले की दीवार तक पहुंच गया, जिससे आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "यमुना का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. अगर दोबारा भारी बारिश नहीं हुई तो स्थिति सामान्य हो जाएगी. हमने चंद्रावल और वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों से पानी निकालना शुरू कर दिया है. इसके बाद मशीनों को सुखाने के लिए रखा जाएगा. दोनों प्लांट कल चालू हो जाएंगे. कृपया जागरूक रहें और एक-दूसरे की मदद करें.''

Advertisement

दिल्ली की पीडब्लूडी मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा, 'यमुना नदी का पानी घट रहा है, अगले 12 घंटों में दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी...यह बड़ा सवाल है कि हथिनीकुंड बैराज से सिर्फ दिल्ली की ओर सारा पानी क्यों छोड़ा जा रहा है."  उन्होंने कहा कि, "वहां से यूपी और हरियाणा जाने वाली नहरों में पानी की एक बूंद भी नहीं छोड़ी गई. इसके लिए हरियाणा को जवाब देना होगा. क्या दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को टाला जा सकता था?" 

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article