पानी नहीं दिया, तो बन गया बेटे की जान का प्यासा...गुरुग्राम में महिला ने पति के खिलाफ शिकायत में क्या-क्या बताया

हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 10 स्थित पुलिस स्टेशन में जब एक मां अपने बेटे की हत्या की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची, तो सभी के रौंगटे खड़े हो गए. मां ने पुलिसकर्मियों को जो बताया आप भी पढ़िए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने एक दिहाड़ी मजदूर को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपने 6 साल के मासूम बेटे की जान बस इसलिए ले ली, क्योंकि उसने पिता की पानी मांगने की आवाज को अनसुना कर दिया था. अब आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म भी कबूला है. 

पुलिस का बयान

एएसआई संदीप ने कहा कि 6 मई 2025 को गुरुग्राम पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक 6 वर्षीय बच्चा चोट लगने से सरकारी अस्पताल में दाखिल है. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम वहां पहुंची, तो अस्पताल के द्वारा बच्चे को आगे के ट्रीटमेंट के लिए रोहतक रेफर कर दिया गया था. उसके बाद अस्पताल से सूचना मिली कि बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. जिसके बाद सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन की टीम के द्वारा वहां जाकर पता किया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के तहत जब बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया गया, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मालूम हुआ कि बच्चे की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है.

मां ने की शिकायत

एएसआई संदीप ने बताया कि मृतक बच्चे की मां उनके पास शिकायत करने पहुंची थी. शिकायत और पोस्टमार्टम के आधार पर आगे एक्शन लिया गया और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया. 

नशे में था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान मृतक के पिता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सुमन बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी करता है. पुलिन ने आगे बताया कि घटना के दिन सुमन को काम नहीं मिला था, जिस कारण वो घर लौट आया था. वापस आने के बाद उसने अपने बेटे से पानी मांगा. उसके बेटे के द्वारा जब उसको पानी नहीं दिया गया तो गुस्से में आकर और शराब के नशे में उसने अपने बेटे की पिटाई कर दी. इसी दौरान बेटे का सिर दीवार में जा लगा, जिस कारण उसकी बाद में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सुमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की अंतिम यात्रा के दौरान हंगामा | Breaking News
Topics mentioned in this article