तापमान में कमी आने के साथ दिल्ली की बिजली की मांग शुक्रवार रात बढ़कर 5,104 मेगावाट हो गई और पिछले साल की ठंड के दौरान के उच्चतम स्तर को पार कर गई. बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. वर्ष 2021 की ठंड में बिजली की अधिकतम मांग 5,021 मेगावाट थी. स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों से पता चलता है कि शुक्रवार को रात 10.29 बजे बिजली की मांग 5,104 मेगावाट तक पहुंच गई.
बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसईएस डिस्कॉम, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने 14 जनवरी को अपने-अपने क्षेत्रों में 2,140 मेगावाट और 1,114 मेगावाट की इस सीजन की सबसे अधिक बिजली की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया.
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने बिना किसी नेटवर्क बाधा के 1,606 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा किया.
अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2021 में दर्ज की गई अधिकतम बिजली की मांग 4,685 मेगावाट थी. यह मांग 31 दिसंबर 2021 को दर्ज की गई थी.