दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन पर गिरा ड्रोन, कुछ देर तक बंद रखा गया आवागमन

पुलिस ने ड्रोन की जांच की तो पता चला की वह एक दवा कंपनी का ड्रोन है. उससे कुछ दवा के सैंपल भेजे जा रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन के समीप ट्रैक पर गिरा ड्रोन.

नई दिल्ली:

दिल्ली के जसोला विहार मेट्रो स्टेशन पर आज एक ड्रोन गिर गया. इसके बाद कुछ देर के लिए इस रूट को बंद किया गया. ड्रोन दोपहर में करीब तीन बजे गिरा था. पुलिस ने ड्रोन की जांच की तो पता चला की वह एक दवा कंपनी का ड्रोन है. उससे कुछ दवा के सैंपल भेजे जा रहे थे.

ड्रोन गिरने के बाद कुछ देर के लिए इस रूट पर मेट्रो का आवागमन रोका गया था. अब यह रूट चालू कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएमआरसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, मेजेंटा लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गई हैं. सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बोटैनिकल गार्डन के बीच सेवाएं बाधित रहीं.

Topics mentioned in this article