दिल्ली के चांदनी चौक की मेन रोड नो व्हीकल जोन घोषित

अब लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक जाने वाली लगभग 1.5 किमी लंबी सड़क पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मोटर वाहनों को एंट्री नहीं होगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र की मुख्य सड़क को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली की चांदनी चौक मेन रोड को पूरी तरह से गैर-मोटर चालित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इसके बारे में दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. अब लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक जाने वाली लगभग 1.5 किमी लंबी सड़क पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मोटर वाहनों को एंट्री नहीं होगी. केवल ज़रूरी वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, पुलिस आदि को ही इजाज़त होगी.

दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक के इलाके का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कराया है. इसके बाद अब यह सड़क मुख्य रूप से पैदल चलने के लिए बन गई है.

दिल्‍ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक को मिला नया लुक, इन व्‍यवस्‍थाओं से लगेंगे 'चार चांद..'

दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र के विकास और सौंदर्यीकरण का काम लंबे समय से चल रहा था. व्यापारिक क्षेत्र होने से यहां यातायात की गंभीर समस्या थी. अब वाहनों की आवाजाही बंद होने से यह समस्या नहीं होगी.  

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: एक एक आतंकवादी को चुन चुनकर मारने का प्लान क्या है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article