सरकारी स्कूलों में लगेंगे 10,000 एयर प्यूरीफायर, प्रदूषण से निजात के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी सरकार पिछली AAP सरकार पर हमलावर है. वहीं आम आदमी पार्टी दिल्लीकी जहरीली हवा पर बीजेपी को घेर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में अगले चरण में सभी क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाने की योजना
  • शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य रखा
  • सूद ने कहा कि प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है, इसके लिए दिल्ली सरकार को लंबे समय तक काम करना होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Air Pollution) की गंभीर समस्या ने लोगों का सांस लेना मुहाल कर दिया है. इस बीच प्रदूषण को लेकर दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार जमकर फजीहत झेल रही है. लगातार किरकिरी के बीच शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए हैं. दिल्ली की जहरीली हवा के संकट पर दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही सरकारी स्कूलों में 10,000 एयर प्यूरीफायर लगाएगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण पर पाबंदियां भी बेअसर! द्वारका, आरके पुरम से ITO तक AQI 400 पार, देखें लिस्ट

क्लासरूम में प्यूरीफायर लगाने की योजना

इसके साथ ही उन्होने बताया कि अगले चरण में सभी सरकारी स्कूलों के क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाने की योजना है.  सूद ने यह भी बताया कि सितंबर 2026 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है, इसके लिए लंबे समय तक काम करना पड़ेगा.

बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार के मंत्री सूद ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “बेरोजगार नेता कहते थे कि केजरीवाल बड़े साइंटिफिक ऑड-ईवन लेकर आए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फटकार लगाई.” “रेड लाइट पर इंजन ऑफ-ऑन स्कीम लाई गई थी, लेकिन DPCC ने कहा कि इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है. इनके लिए प्रदूषण सिर्फ एक PR इवेंट था.”

ये भी पढ़ें : 3,746 चालान और 61,000 PUC... दिल्ली में 'नो पीयूसी, नो तेल' अभियान के पहले दिन क्या-क्या हुआ?

EV पॉलिसी पर ठीक से काम नहीं किया

सूद ने कहा कि आप सरकार ने कर्मचारियों को पैसा नहीं दिया, ट्रांसपोर्ट को ठीक नहीं किया. RRTS प्रोजेक्ट में फंड नहीं दिया. मेट्रो के फेज को लेट किया. EV पॉलिसी पर ठीक से काम नहीं किया. 45 करोड़ की सब्सिडी नहीं दी. आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार EV पॉलिसी को आगे बढ़ाएगी. सूद ने कहा कि प्रदूषण बढ़ने के पीछे इन नीतिगत विफलताओं की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि IITan अरविंद केजरीवाल के पास सिर्फ इंजन ऑफ-ऑन और ऑड-ईवन था. गले में डिग्री टांग लो, पंजाब में बैठकर प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: ढाका की सड़कों पर हादी समर्थकों का हुजूम | Bangladesh Protest | Muhammad Yunus