दिल्ली पुलिस ने सांप्रदायिक तनाव को खत्म करने के लिए की पहल

पुलिस ने एकता कायम रखने के लिए मुस्लिम व हिंदू समुदाय के नागरिकों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव थाने की ओर से साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिए भोज आयोजित किया गया.
नई दिल्ली:

देश भर में शुक्रवार, यानी जुमे का दिन हिंसा (Violence), प्रदर्शन और उपद्रवों से भरा रहा. देश सांप्रदायिक उन्माद (Communal tension) की तरफ बढ़ चला था. सभी संप्रदायों के जेहन में एक तनाव बन चुका था. कल जामा मस्जिद पर हुए प्रदर्शन के बाद पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में तनाव का माहौल बन गया था. इस सांप्रदायिक तनाव को खत्म करने के लिए नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने एक बहुत शानदार पहल की है. 

नॉर्थ दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव के थाने के एसएचओ सरदार गुरमीत सिंह ने आज सामूहिक सौहार्द और धार्मिक एकता को कायम रखने के लिए बयान से खफा हुए मुस्लिम व हिंदू समुदाय के नागरिकों को बुलाकर उनके लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया. 

इस भोज के दौरान दोनों समुदायों के लोगों ने आपस में एक-दूसरे को भोजन परोसा. पुलिस के अधिकारी खुद उनको अपने हाथों से खाना खिलाते दिखे. कल के वाकये के बाद आज की यह तस्वीर देश भर के लिए राहत देने वाली है.

Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: प्रेम और प्रतीक्षा की वेदना कहती Vinod Kumar Shukla की कविता - 'यह कहकर'
Topics mentioned in this article