दिल्ली में एक दिन में 240 कोरोना संक्रमितों की मौत, 23686 नए मामले

दिल्ली सरकार के 12 अस्पतालों में दो-दो सदस्यीय ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बनाई गईं, कमेटी में विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुईं. इस एक दिन में 240 मरीजों की मौत हुई जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या है. इन 24 घंटों में कोरोना के 23686 नए मामले सामने आए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 26 फ़ीसदी के करीब रहा. एक्टिव केसों की संख्या करीब 77,000 हो गई जो कि अब तक की सबसे अधिक है. 

दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में रिकॉर्ड मौतें हुईं और आंकड़ों में बड़ा उछाल आया. इन 24 घंटों में 240 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में फिलहाल रिकवरी रेट 89.82% है और एक्टिव मरीज़ 8.76% हैं. डेथ रेट 1.41% और पॉजिटिविटी रेट 26.12% है. पिछले 24 घंटे में नए मामले 23,686 आए और अब तक कुल मामले 8,77,146 हो गए. इन 24 घंटों में 21,5007 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 7,87,898 मरीज ठीक हुए हैं. 

उक्त 24 घंटे में 240 मौतों के साथ अब तक कुल 12,361 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामले 76,887 हैं. इन 24 घंटों में 90,696 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,63,18,706 टेस्ट हुए हैं.

दिल्ली सरकार ने गठित की ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी
दिल्ली सरकार के 12 अस्पतालों में दो-दो सदस्यीय ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बनाई गई हैं. इस कमेटी में शामिल हैं विशेषज्ञ डॉक्टर. ये सभी हर दिन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और सिलेंडर ऑक्सीजन दोनों के स्टॉक और इस्तेमाल का डाटा तैयार करेंगे. इनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना भी होगी कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल कोविड प्रोटोकॉल और संतुलित तरीके से हो रहा है.

Advertisement

ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी यह भी पता लगाएगी कि ऑक्सीजन की बर्बादी कहां हो रही है और उसे किस तरह से रोका जा सकता है. हर अस्पताल की ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी को हर दिन शाम 5 बजे से पहले अपनी रिपोर्ट अस्पताल के प्रभारी नोडल अधिकारी को सौंपनी होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025
Topics mentioned in this article