अरविंद केजरीवाल के आलीशान बंगले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने लॉन्च किया वीडियो

वीडियो दिल्ली में अलग अलग 10 जगहों पर दिखाया जाएगा. इसका 14 मोबाइल वैन के जरिए प्रदर्शन किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए एक अभियान शुरू किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आलीशान बंगले को लेकर दिल्ली बीजेपी ने एक नया प्रचार अभियान आज लॉन्च किया.  बीजेपी ने एक 27 मिनट का वीडियो बनाया है. यह वीडियो दिल्ली में अलग अलग 10 जगहों पर दिखाया जाएगा. इस वीडियो का 14 मोबाइल वैन के जरिए प्रदर्शन किया जाएगा. पूरी दिल्ली में यह फिल्म 4200 बार दिखाई जाएगी.

दिल्ली बीजेपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा और अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली में वीडियो फिल्म के प्रदर्शन के लिए उपयोग की जाने वालीं 14 मोबाइल वैन लॉन्च कीं.

इस मौके पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डॉ हर्षवर्धन, गांधी स्मृति उपाध्यक्ष विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी के महासचिव हर्ष मल्होत्रा, दिनेश प्रताप सिंह, बरखा सिंह और अभियान के प्रभारी अशोक गोयल उपस्थित थे.

प्रत्येक वैन 10 अलग-अलग स्थानों पर प्रतिदिन वीडियो शो आयोजित करेगी और दिल्ली में कम से कम 4200 शो आयोजित किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास
Topics mentioned in this article