प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के दोषियों में शामिल नूर मोहम्मद खान की लंबी बीमारी के बाद उपनगरीय खार स्थित उसके आवास पर मृत्यु हो गई. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. अधिकारी ने बताया कि विस्फोटों के मुख्य षड्यंत्रकर्ता टाइगर मेमन के नजदीकी सहयोगी खान की रविवार को मृत्यु हुई. उसे सोमवार को सांताक्रूज कब्रिस्तान में दफनाया गया.
विस्फोटों के मामले में विशेष टाडा अदालत ने खान को 24 नवंबर, 2006 को दस साल की कैद की सजा सुनाई थी.
पेशे से बिल्डर, खान को विस्फोटक आरडीएक्स के 58 बैग अपने गोदामों में रखने को लेकर दोषी ठहराया गया था.
गौरतलब है कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए 12 विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी.
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: जब 3 बार की CM Sheila Dikshit को नए-नवेले Arvind Kejriwal ने दी थी करारी शिकस्त