आईटी कंपनी HCL के कर्मचारी का शव कार में मिला, ड्रग्स के ओवरडोज से मौत की आशंका

दिल्ली के पूर्वी विनोद नगर इलाके में 30 साल के प्रदीप झा का शव कार में मिला, उसके पास से इंजेक्शन और सिरिंज बरामद हुईं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली के पूर्वी विनोद नगर इलाके में पार्किंग में खड़ी एक कार में एक शख्स का शव बरामद हुआ है. कार में इंजेक्शन और 3 सिरिंज मिली हैं. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ऐसा लगता हैं की नशे के ओवरडोज से मौत हुई है. मृतक HCl आईटी कम्पनी बेंगलुरु में काम करता था.

पुलिस के मुताबिक 8 जून 2023 को दोपहर करीब 1:27 बजे कल्याणपुरी थाने में सूचना मिली कि पूर्वी विनोद नगर इलाके में पार्किंग में खड़ी कार में एक शख्स का शव पड़ा हुआ हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक वेगनार कार की ड्राइविंग सीट पर एक शख्स का शव पड़ा हुआ था. कार में इंजेक्शन और 3 सिरिंज पड़ी हुई थीं. 

पूछताछ में पता चला कि यह कार एक दिन पहले से खड़ी हुई है. मृतक की पहचान 30 साल के प्रदीप झा के तौर पर हुई, जो कि पश्चिमी विनोद नगर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक प्रदीप बेंगलुरु में आईटी कंपनी एचसीएल में काम करता था. शुरुआती जांच में ऐसा लगा है ड्रग्स के ओवरडोज से उसकी मौत हुई है. प्रदीप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. पोस्टमॉर्टम से मौत की असली वजह साफ हो पाएगी.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं