अदालत ने पूर्व जज को ‘इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर’ के लिए ‘कोर्ट आर्ब्जवर’ नियुक्त किया

दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश उस मामले में दिया है जिसमें सेंटर के कुछ सदस्यों द्वारा सोसाइटी के कथित कुप्रबंधन और अवैध कामकाज के संबंध में चिंता जताई गई है

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति तलवंत सिंह को ‘इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर' के प्रबंधन मामलों के संबंध में ‘कोर्ट आर्ब्जवर' नियुक्त किया है. अदालत ने यह आदेश उस मामले में दिया है जिसमें सेंटर के कुछ सदस्यों द्वारा सोसाइटी के कथित कुप्रबंधन और अवैध कामकाज के संबंध में चिंता जताई गई है.

वादी ने कहा कि सोसाइटी एक सार्वजनिक धार्मिक ट्रस्ट है, जिसका उद्देश्य इस्लामी संस्कृति के लोकाचार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.

न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने हाल के अपने आदेश में कहा, ‘‘सभी पक्षों ने अपने पदाधिकारियों के बीच हितों के टकराव के कारण एक ‘आर्ब्जवर' की नियुक्ति के लिए सुझाव दिए हैं... इसलिए, न्यायमूर्ति तलवंत सिंह (सेवानिवृत्त) को ‘कोर्ट आर्ब्जवर' के रूप में नियुक्त किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: क्यों हो रही है आतंकियों को लेकर सियासत चुनावों में