दिल्ली के छह जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
नई दिल्ली:
दिल्ली में बाढ़ राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रति जिले के हिसाब से एक मंत्री तैनात किया है. कुल 6 जिले बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें छह मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में कैलाश गहलोत, ईस्ट जिले में सौरभ भारद्वाज, नार्थ ईस्ट जिले में आतिशी, नार्थ जिले में राज कुमार आनंद, सेंट्रल में इमरान हुसैन और शाहदरा जिले में गोपाल राय को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिला इंचार्ज मिनिस्टर ही राहत और पुनर्वास संबंधित कामों के लिए जिम्मेदार होंगे. खाना, पानी, रहना, मेडिकल, बिजली आदि सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना इन मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी.
सभी अफसरों और प्रशासन को लिखित निर्देश दिए जाएंगे कि संबंधित अफसर संबंधित मंत्रियों को रिपोर्ट करें और निर्देश लें.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Adil Hussain ने ही की पहलगाम आतंकियों की मदद, देखें उसका काला चिट्ठा