दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 290 था, जो शाम चार बजे 301 दर्ज किया गया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली शहर लगातार वायु प्रदूषण की चपेट में है.
नई दिल्ली:

दिल्ली और इससे सटे शहरों में वायु गुणवत्ता में रविवार को मामूली सुधार हुआ, लेकिन आगामी दिनों में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. निगरानी एजेंसियों ने यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 290 था, जो शाम चार बजे 301 दर्ज किया गया.

पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है जो शनिवार को 319, शुक्रवार को 405 और बृहस्पतिवार को 419 रहा था. पड़ोसी गाजियाबाद (280), गुरुग्राम (234), ग्रेटर नोएडा (236), नोएडा (268) और फरीदाबाद (327) में भी हवा की गुणवत्ता ‘खराब' से ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा'', 51 और 100 के बीच ‘‘संतोषजनक'', 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम'', 201 और 300 के बीच ‘‘खराब'', 301 और 400 के बीच ‘‘बहुत खराब'', 401 और 450 के बीच ‘‘गंभीर'' और 450 से ऊपर को ‘‘अति गंभीर'' माना जाता है.

केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हवा की अनुकूल गति के कारण वायु गुणवत्ता में हुए सुधार के बाद क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया था.

एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आपातकालीन कदमों को रद्द करने का आदेश दिया जिनके तहत केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस (भारत स्टेज)-छह संबंधित वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होती है.

जीआरएपी के चौथे चरण में केवल आवश्यक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई थी जबकि इससे अलग सभी मध्यम एवं ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था.

Advertisement

सीएक्यूएम ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग/भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के वायु गुणवत्ता संबंधी पूर्वानुमान से आगामी दिनों में दिल्ली-एनसीआर की समग्र वायु गुणवत्ता में किसी भारी गिरावट का संकेत नहीं मिलता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP
Topics mentioned in this article