दिल्ली के पीरागढ़ी में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां पहुंचीं

बिल्डिंग में जीन्स बनाने वाली फैक्ट्री भी, आग ग्राउंड फ्लोर और उसके ऊपर की दो मंजिलों में लगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के पीरागढ़ी में एक गोदाम में आग लग गई.
नई दिल्ली:

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक गोदाम में आग लग गई है. इसकी सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग जिस भवन में लगी है उसमें एक जीन्स बनाने की फैक्ट्री भी है. भवन के ग्राउंड फ्लोर और उसके ऊपर की दो मंजिलों में लगी है. 

अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि पीरागढ़ी चौक इलाके में स्थित एक गोदाम में आग लगने की जानकारी अपराह्न तकरीबन एक बजकर 30 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल के 15 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया.

अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और अभी आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: विपक्ष का वार, क्या करे महाराष्ट्र सरकार? | Bhaiyyaji Joshi के बयान पर जोरदार सियास
Topics mentioned in this article