दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले, सात मरीजों की मौत

नए मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 20,37,061 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए जबकि सात मरीजों की मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण दर 16.90 फीसदी दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुधवार को भी शहर में कोविड-19 के सात मरीजों की मौत हो गई थी.

बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 20,37,061 मामले सामने आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,620 हो गई है.

इसके मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल 4,279 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 5,117 नमूनों की जांच की गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDA seat sharing Bihar: NDA में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात! किनको कितनी सीटें? | Bihar Elections
Topics mentioned in this article