दिल्ली में कोविड-19 के 1,485 नए मामले, संक्रमण दर 4.98 फीसदी

नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18,84,560 पहुंच गई, मृतकों की संख्या 26,175 पर पहुंची

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गई. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18,84,560 पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,175 पर है.

शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,520 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,490 मामले आए और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article